IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में कोहराम मचा सकता हैं ये घातक बल्लेबाज, यहां देखें शानदार आंकड़े
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस सीरीज सहित कुल तीन टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. IND vs AUS T20 Series: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में पाकिस्तान को छोड़ सकती हैं पीछे
टीम इंडिया घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
इस सीरीज में चयनकर्ता ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. यशस्वी जायसवाल उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले कुछ दिनों से यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चल रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे.
बता दें कि इसी साल यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक यशस्वी जायसवाल ने 9 मुकाबले खेले हैं और इसकी 8 पारियों में 38.66 की औसत से 251 रन बना चुके हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल की स्ट्राइक रेट 161.11 की रही है. यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल 1 बार नाबाद भी रहे हैं. यशस्वी जायसवाल पहली बॉल से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं.
एशियाई खेलों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं यशस्वी जायसवाल
इस साल खेले गए एशियाई खेलों में नेपाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों में शतक जड़ दिया था. यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए थे.इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले थे. यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बने थे. यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल (23 साल और 146 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा था. यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले भी सबसे युवा भारतीय हैं.
यशस्वी जायसवाल के टी20 करियर पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर में अब तक 73 टी20 मैचों में 2,052 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक भी निकले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच में 48.08 की औसत और 163.61 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल के इसी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थीं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली.
टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा.