IND vs AUS 2nd ODI Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिलना तय

टीम इंडिया तीनों फॉरमेट में नंबर-1 टीम बन चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले इस लय को बरकरार रखना जरूरी हो गया है. एक मैच में भी हार टीम इंडिया का हौसला गिरा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेला जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे वनडे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया जा सकता है.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में खेले गए सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. मोहाली वनडे के बाद अब सारा ध्यान इंदौर में होने वाले दूसरे वनडे पर शिफ्ट हो गया है. ये वनडे सीरीज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket ODI World Cup) की तैयारियों के लिहाज से अहम है.

पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (51/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने जीत का लक्ष्य 8 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिनमें शुभमन गिल ने 74, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद और सूर्कुमार ने 50 रन की पारी खेली. ICC World Cup 2023: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का दावा, कहा- हम अपने देश के लोगों के लिए विश्व कप जीतने का क्षण फिर से बना सकते हैं

टीम इंडिया तीनों फॉरमेट में नंबर-1 टीम बन चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले इस लय को बरकरार रखना जरूरी हो गया है. एक मैच में भी हार टीम इंडिया का हौसला गिरा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेला जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे वनडे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया जा सकता है.

पहले वनडे मुकाबले में खराब गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है. एशिया कप के फाइनल में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे. शार्दुल ठाकुर एक भी विकेट नहीं चटका सके. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 में शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था. शार्दुल ठाकुर ने 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था. दूसरे वनडे में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे. ये दिग्गज तीसरे वनडे में वापसी करेंगे. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिनरों की जगह बरकरार रह सकती है. आर अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट चटकाया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी किफायती रही.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.

दूसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Share Now

\