IND vs AUS 2020: भारतीय दौरे से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- अब मैं मानसिक रूप से परेशान नहीं हूं

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने माना कि मानसिक स्वास्थ के लिए क्रिकेट से लिया गया थोड़े दिन का आराम बिग बैश लीग में उनकी शानदार फॉर्म का कारण है. पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान मैक्सवेल ने मानसिक रूप से थकावट के चलते क्रिकेट से थोड़े दिन के लिए दूरी बना ली थी.

IND vs AUS 2020: भारतीय दौरे से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- अब मैं मानसिक रूप से परेशान नहीं हूं
ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credits: Twitter/ICC)

IND vs AUS 2020: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने माना कि मानसिक स्वास्थ के लिए क्रिकेट से लिया गया थोड़े दिन का आराम बिग बैश लीग (BBL) में उनकी शानदार फॉर्म का कारण है. पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान मैक्सवेल ने मानसिक रूप से थकावट के चलते क्रिकेट से थोड़े दिन के लिए दूरी बना ली थी. अब वह क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए शानदार तरीके से रन बनाए. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शुक्रवार को मैक्सवेल ने 45 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को जीत दिलाई.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा है, "ये एक तरह से स्पाईडर थ्योरी की तरह थी, आप उनसे जितना डरते हो उससे ज्यादा वो आपसे डरते हैं." उन्होंने कहा, "एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर आप बहुत सी गलतियां करते हो. आपकी इसलिए आलोचना की जाती है कि आप टीम को लक्ष्य तक नहीं ले जा पाए और गलत समय पर बचकाना शॉट खेल कर आउट हो गए." इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैच के दौरान जब मैं पिच पर होता हूं तो मेरे लिए ये कोई मायने नहीं रखता कि रन रेट 11 से ऊपर है, मुझे अपने आप पर यकीन रहता कि मैं बना लंगूा."

यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट से लिया ब्रेक, डी आर्सी शॉर्ट को मिला मौका

बता दें कि 31 साल के हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थके हुए थे जिसके चलते मैक्सवेल ने कुछ दिन परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और आराम करने के फैसला किया था. मैक्सवेल ने कहा- "मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझे क्रिकेट से कुछ दिन आराम करने की इजाजत दी." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इसके फायदे देख सकता हूं, मैं मानसिक रूप से बिल्कुल फिट हूं. मेरे दिमाग में अब कुछ नहीं है. मैं अपनी दिल से सबकुछ निकाल चुका हूं और चीजों को बहतर तरीके से समझ रहा हूं."

"मैं अब भी लोगों से अपने जीवन के बारे में अलग-अलग तरीके से बात कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि सब सामान्य हो जाएगा. "ये बहुत अच्छा है कि मैं अब बल्लेबाजी के दौरान अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरे दिमाग में पुरानी बातों को लेकर अब कुछ नहीं चलता ना ही किसी तरह के अन्य विचार आते हैं" आपको बता दें कि हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवल को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किया गया. ऑस्ट्रेलिया को भारत में तीन वन-डे मैच खेलने है, जिसका पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

मैक्सवेल-स्टोइनिस के संन्यास के बावजूद वनडे में वापसी को तैयार नहीं टिम डेविड

BBL and WBBL 2025 Player Drafts Live Streaming: बिग बैश लीग और महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट में आज खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, जानिए कब, कहां और कैसे देखें इवेंट का लाइव प्रसारण

BBL 2025: सिडनी सिक्सर्स ने बीबीएल 2025 सीजन के लिए बाबर आजम को साइन किया

Australia vs West Indies T20I Series 2025 Full Schedule: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐलान, बस एक क्लिक पर देखें दौरे का पूरा शेड्यूल

\