IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांच आज से शुरू, जानें पहले मैच से जुड़ी ये बड़ी बातें

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. वहीं, 9 बजे टॉस होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आगाज आज से हो रहा है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि इसका परिणाम तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में वह लगातार दूसरी बार खेलेगी या नहीं. इस सीरीज में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

टीम इंडिया पिछले तीन बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार जीतती चली आ रही है. इसके साथ ही वह पिछले 18 साल में एक बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम से घरेलू मैदानों पर टेस्ट सीरीज भी नहीं हारी है. ऐेसे में टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भी हावी नजर आ रहा है. IND vs AUS 1st Test Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होगा पहला टेस्ट; थोड़ी देर टॉस; जानें कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल टेस्ट रैंकिंग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. पैट कमिंस के कप्तान बनने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एक साल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को एकतरफा रौंदा है. पाकिस्तान को भी उसने उसी के घर में हराया है. इस टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को किसी भी सूरत में कम नहीं आंका जा सकता.

पिच रिपोर्ट

इस बार भी नागपुर की पिच स्पिनर्स को माफी मदद कर सकती हैं. यहां पहले ही दिन से स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी. तीसरे-चौथे दिन स्पिनर्स का सामना करना बेहद मुश्किल भरा हो सकता है. यहां बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा. नागपुर की पिच के दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाले एरिया को सूखा रखा गया है. ऐसे में यह हिस्सा मैच के दौरान जल्द ही टूट जाएगा, जिससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अधिक तकलीफ हो सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम के टॉप-8 में से 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जबकि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एकाध खिलाड़ी ही बाएं हाथ का रहने की संभावना है.

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नल लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टोड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

Share Now

संबंधित खबरें

Sam Konstas Half Century: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मजबूत स्तिथि में ऑस्ट्रेलिया

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Live Streaming: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगी अफगानिस्तान टीम, यहां जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs AUS 4th Test 2024 Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\