IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने हासिल की ये खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले भारत के 9वें गेंदबाज़ बने
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज  डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाज़ा (Usman Khawaja) तीसरे ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को ख्वाज़ा के रूप में पहली सफलता दिलाई.

इसके बाद मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अपने इस विकेट के साथ मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली. IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: रविंद्र जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पहली पारी में महज 177 रन बनाकर सिमटी पूरी टीम

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस विकेट के साथ अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए. मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 9वें भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने 171 मैचों की 224 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व गेंदबाज़ अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं. अनिल कुंबले ने अपने इंटरनेशल करियर में कुल 953 विकेट चटकाए हैं. वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में आर अश्विन इस मामले में सबसे उपर 674 विकेट के साथ मौजूद हैं.

भारत के लिए 400 विकटों का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज़

अनिल कुंबले- 953 विकेट

हरभजन सिंह- 707 विकेट

कपिल देव- 687 विकेट

आर अश्विन- 674 विकेट

ज़हीर खान- 597 विकेट

जवागल श्रीनाथ- 551 विकेट

रवींद्र जडेजा- 486 विकेट

ईशांत शर्मा- 434 विकेट

मोहम्मद शमी- 400 विकेट

टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इस विकेट के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी भी कर ली है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 9 गेंदबाज़ 400 विकेट का जादूई आंकड़ा छू चुके हैं. अब इस मामले में मोहम्मद शमी के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ गई है. टीम इंडिया के भी 9 गेंदबाज़ों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम हैं. पाकिस्तान के 8 गेंदबाज़ों ने 400 का जादूई आकड़ा छू चूके हैं.साउथ अफ्रीका 7 गेंदबाज़ों के साथ चौथे नंबर पर और इंग्लैंड 6 गेंदबाज़ों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.