IND vs AUS: टी20 मुकाबले से हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली, केएल राहुल संग शेयर की सेल्फी, मस्ती के मूड में दिखे खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या साथी खिलाड़ियों के साथ (Image Credit: Instagram)

ODI मुकाबले में 2-1 से हारने के बाद अब टीम इंडिया (India) ऑस्ट्रेलिया को टी20 श्रृंखला में पटखनी देने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी. माना जा रहा है कि एक दिवसीय शृंखला में भले ही भारत को हार सामना करना पड़ा हो लेकिन टी20 मुकाबले में भारतीय टीम भी कम नहीं है. मानुका ओवल की पिच पर कौन बाजी मारेगा ये तो कुछ ही घंटे में साफ़ हो जाएगा. हालांकि मुकाबले से टीम इंडिया काफी रिलेक्स के मूड में नजर आ रही है. टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंडया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनके साथ कई खिलाड़ी मस्ती भरा टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं.

हार्दिक की इस सेल्फी में उनके साथ विराट कोहली, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल नजर आ रहे हैं. ये सभी कैनबेरा के रेस्तरां में अपने मील को एन्जॉय करते दिखाई दे रहें हैं. आप भी देखिए हार्दिक को ये सेल्फी फोटो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

टीम इंडिया को ODI में भले हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पूरी सीरीज में हार्दिक स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. उनकी शानदार बैटिंग के चलते ही टीम इंडिया ने आखिरी एक दिवसीय मुकाबले में बाजी मारी. ऐसे में हर कोई चाहेगा कि हार्दिक की ये परफॉरमेंस आगे भी जारी रहे.

आस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 रिकार्ड अच्छा है. भारत ने अभी तक आस्ट्रेलिया में नौ मैच खेले हैं, जिसमें से पांच बार भारत को जीत मिली है. आस्ट्रेलिया तीन बार जीती है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था. एक अहम बात यह है कि भारत ने आस्ट्रेलिया में कभी भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है.