Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी बनें, जो इस प्रकार हैं-
- भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल ने आज 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उनके नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 1512 रन दर्ज हो गए हैं. बता दें कि T20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 1500 या उससे अधिक रन बनाने वाले राहुल छठवें खिलाड़ी हैं.
- रवींद्र जडेजा ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 23 गेंद में नाबाद 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बता दें कि T20 क्रिकेट में ये जडेजा की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
- इसके अलावा जडेजा ने आज अपने T20 क्रिकेट करियर का 50वां मुकाबला खेला. जडेजा के अलावा देश के लिए 50 या उससे अधिक T20 क्रिकेट मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, धोनी, शिखर धवन और युवराज सिंह के नाम दर्ज है.
- विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने आज लगातार अपनी नौवीं T20 जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच T20 मैच जीते थे, जिसमें दो सुपर ओवर के मुकाबले शामिल हैं.
- टी.नटराजन ने देश के लिए आज अपना पहला T20 मुकाबला खेला.
बता दें कि आज के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. चहल को टीम में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद कन्कसन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. चहल ने आज के मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. चहल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड को अपना शिकार बनाया.