![IND vs AUS 1st ODI: पहले वनडे में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर IND vs AUS 1st ODI: पहले वनडे में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/FjIjvuEaAAAQL3s-380x214.jpg)
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद अब वनडे सीरीज (ODI Series) में भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा.
पहले मुकाबले में दोनों टीमों में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानों को लेकर हुआ है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे, ऐसे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये धुरंधर खिलाड़ी मचा सकते हैं कोहराम, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस पूरी सरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. यह पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे. अब तक हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकूमार यादव भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी पहले मुकाबले में शामिल किया जा सकता है.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी.