IND vs AUS 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
IND vs AUS 1st ODI Live Streaming: टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 से 22 मार्च के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर भी हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद अब वनडे सीरीज (ODI Series) में भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दोनों टीमों में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानों को लेकर हुआ है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे, ऐसे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस पूरी सरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. यह पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे. अब तक हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है. WPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 55 रन से दी मात, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी
उधर, स्टीव स्मिथ 5 साल बाद वनडे मुकाबलों में कप्तानी करते दिखाई देंगे. स्टीव स्मिथ साल 2014 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान रह चुके हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में तीन प्रॉपर तेज गेंदबाज हैं, कप्तान हार्दिक पांड्या भी जरूरत पड़ने पर मिडियम पेस कर सकते हैं.
कब और कहां देखें मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:
टीम इंडिया: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी.