Ind vs Aus 1st ODI 2020: पहले वनडे मुकाबले में बनें ये प्रमुख रिकार्ड्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया मेजबान टीम द्वारा दिए गए 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी.
Ind vs Aus 1st ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया मेजबान टीम द्वारा दिए गए 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 90 रन की सर्वधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड भी बनें, जो इस प्रकार हैं-
- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंद में 114 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. फिंच ने आज वनडे क्रिकेट करियर का अपना 17वां शतक लगाया.
- आरोन फिंच ने आज अपनी पारी का 17वां रन लेते ही अपने वनडे क्रिकेट करियर का 5000 रन पूरा किया. इसके साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.
- आरोन फिंच ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 17वां शतक पूरा करते हुए एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट के नाम वनडे में 16 शतक दर्ज है.
- आरोन फिंच के नाम अब वनडे क्रिकेट में 5,097 रन दर्ज हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. इसमें एंड्रयू सॉयमंड्स (5,088), पॉल कोलिंगवुड (5,092) और अब्दुल रज्जाक (5,080) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: आस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में बनाई बढ़त
- आरोन फिंच (505) ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 500 या उससे अधिक चौके लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं.
- आज के मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कुल 89 रन खर्च किए. इसके साथ ही वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
- आज नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल सभी ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 60 से ज्यादा रन लुटाए. यह वनडे में दूसरी बार है कि भारत के चार गेंदबाजों ने अपने कोटे के सभी ओवर फेंकने के बाद 60 या उससे ज्यादा रन दिए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए आज मोहम्मद शमी सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 59 रन दिए. चहल ने 10 ओवरों में 89 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट लिया. बुमराह ने 10 ओवरों में 73 रन देकर एक विकेट हासिल किया. नवदीप सैनी ने भी 10 ओवरों में 8.3 की औसत से 83 रन लुटाए और सिर्फ एक सफलता हासिल की. शमी ने 10 ओवरों में 59 रन दिए और तीन विकट लिए.