अफगानिस्तानी गेंदबाजों पर टूट पड़े शिखर धवन, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
शिखर धवन (Photo: BCCI Twitter)

बेंगलुरू: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार शतक के दम पर भारत ने अनुभनवहीन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी की मजबूत शुरूआत करते हुए भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 158 रन बना लिए हैं. धवन और विजय ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी. धवन ने मैच के पहले दिन के पहले सेशन में 91 गेंदों पर ताबड़तोड़ 104 रन ठोक दिए. हालांकि लंच के बाद वह 107 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इस शतकीय पारी के साथ धवन भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी भी टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले सत्र में शतक जड़ा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह छठे स्थान पर हैं. इस सूची में आस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है.

बता दें कि इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के आत्मविश्वासी कप्तान असगर स्टानिकजाई ने कहा था कि उनके स्पिन गेंदबाज भारत की स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्नन अश्विन से कई बेहतर है. भारत की पहली पारी में अफगानिस्तान के शानदार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर-रहमान ने कुल 15 ओवरों की ने गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट लेने में असफल रहे. इन तीनों ने 105 रन दिए हैं। राशिद ने सात ओवरों तक गेंदबाजी की और 58 रन दिए.