मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 14 जनवरी को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा.
अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. अफगानिस्तान के लिए इंदौर में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला करो या मरो वाला है. NZ Beat PAK 2nd T20I Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया, गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचने से 17 रन पीछे हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (82) को एरोन फिंच (82) और इयोन मोर्गन (86) को पीछे छोड़ने और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बनने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 200 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने से पांच विकेट दूर हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 4000 रन पूरे करने के लिए 147 रनों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान को 100 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्मद नबी को 100 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.
क्रिकेट के सभी फॉरमेट में अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्मद नबी को भी 200 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज करीम जनत 100 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. अफगानिस्तानी की टीम अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं जीत सकी है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का अफगानिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है.