IND Beat SL, Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट हराया; आज के मुकाबले ये बने रिकॉर्ड्स
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने महज 12 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट गवां दिए थे. इस बीच कुसल परेरा (0), पथुम निसानका (2), सदीर समविक्रमा (0), चरित असलंका (0), धनंजय डी सिल्वा (4) और दासुन शनाका (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. निराशाजनक बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका की टीम महज 15.2 ओवर में ही सिमट गई.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium, Colombo) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया हैं. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के तूफान में कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम महज 50 रन पर सिमट गई. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 6.1 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. IND Beat SL, Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने मचाया कोहराम, 16 गेंदों में 5 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन; लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
बता दें कि के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की लंका लगा डाली. मोहम्मद सिराज ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 गेंदों में 5 विकेट चटका डाले. इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
टीम इंडिया ने दर्ज की जोरदार जीत
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने महज 12 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट गवां दिए थे. इस बीच कुसल परेरा (0), पथुम निसानका (2), सदीर समविक्रमा (0), चरित असलंका (0), धनंजय डी सिल्वा (4) और दासुन शनाका (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. निराशाजनक बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका की टीम महज 15.2 ओवर में ही सिमट गई.
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेट
श्रीलंका पारी के चौथे ओवर में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ले लिए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस को भी पवेलियन भेज दिया. मोहम्मद सिराज ने इनमें से 3 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. मोहम्मद सिराज ने अपने 7 ओवर में 21 रन देते हुए 6 विकेट लिए. यह मोहम्मद सिराज के वनडे इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है.
टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद सिराज ने महज 29वें मैच में ही ये जादुई आंकड़ा छूआ. इतने ही मैचों में मोहम्मद शमी ने भी 50 विकेट पूरे किए थे. टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत आगरकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 23 मैचों ये अनोखा कारनामा किया था. अजीत अगरकर के बाद कुलदीप यादव (24) और जसप्रीत बुमराह (28) हैं.
श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वाले गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज
बता दें कि मोहम्मद सिराज (6/21) अब श्रीलंका के खिलाफ किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस के पिछले रिकॉर्ड (6/26, साल- 1990) को तोड़ दिया हैं.
मोहम्मद सिराज ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
मोहम्मद सिराज पारी के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. मोहम्मद सिराज (16 गेंद) वनडे में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी कर ली हैं.
श्रीलंका ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
यह श्रीलंका की टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वनडे में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर (43/10) साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2012 में आया था. यह एशिया कप के इतिहास का भी सबसे कम टीम टोटल है. यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए किसी खिताबी मैच का भी सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया के खिलाफ यह श्रीलंकाई टीम का किसी वनडे में सबसे कम स्कोर है.
टीम इंडिया ने जीता अपना 8वां खिताब
साल 1984 से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 (टी20 फॉरमेट), 2018 और 2023 में एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया के बाद 6 खिताब श्रीलंका के नाम दर्ज है.