ZIM vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 145 रन पर किया ढेर, अबरार अहमद ने लगाया विकेटों का चौका, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के पक्ष में नहीं गया. पाकिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम महज 32.3 ओवर में 145 रन पर सिमट गई.

ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान(Photo credit: X @ZimCricketTV and @therealpcb)

Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर(मंगलवार) को बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के पक्ष में नहीं गया. पाकिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम महज 32.3 ओवर में 145 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में ही तदीवानाशे मारुमानी (4 रन) रनआउट हो गए. इसके बाद भी टीम संभल नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कप्तान क्रेग एर्विन (18 रन) और सीन विलियम्स (31 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन उनके प्रयास बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हो सके. डियोन मायर्स ने 30 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे।. पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही. अबरार अहमद ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. सलमान अली आगा ने 7 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि साइम अयूब और फैसल अकरम ने एक-एक विकेट लिया.

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वें मैच का स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा (17 रन) और ब्रायन बेनेट (14 रन) ने थोड़ी देर टिकने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने वे भी टिक नहीं सके. टीम का आखिरी विकेट ब्लेसिंग मुजारबानी (11 रन) के रूप में गिरा. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने न सिर्फ सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की, बल्कि फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. तईब ताहिर ने एक शानदार रनआउट करके पाकिस्तान की पकड़ मजबूत की.

Share Now

\