IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले 3 बल्लेबाज
आईपीएल शुरु होने में बस कुछ ही दनों का समय बाकी रह गया है. अगर ये कहा जाए कि मौजूदा वक्त में आईपीएल विश्व का सबसे ज्यादा पसंदीदा क्रिकेट लीग बन चुका है तो मेरे हिसाब से गलत नहीं होगा..
आईपीएल शुरु होने में बस कुछ ही दनों का समय बाकी रह गया है. अगर ये कहा जाए कि मौजूदा वक्त में आईपीएल विश्व का सबसे ज्यादा पसंदीदा क्रिकेट लीग बन चुका है तो मेरे हिसाब से गलत नहीं होगा. इस लीग में दुनिया भर की टीमों से खिलाड़ी उतरते हैं और अपने-अपने दमखम से क्रिकेट के इतिहास में नए रिकॅार्ड दर्ज करते हैं. दर्ज किए गए रिकाॅर्ड्स में आज हम उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक खेले गए आईपीएल लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं.
1.गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन और अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं. लेकिन उनके उन कीर्तिमान की अब तक चर्चाएं होती हैं जिन्हें उन्होंने अपने करियर के दौरान स्थापित किया. गंभीर ने अब तक खेले गए आईपीएल लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं. गौतम गंभीर के 11 साल के करियर में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 2008 से 2010 और 2018 में प्रदर्शन किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वह 2011 से 2017 तक खेले हैं. अपने पूरे करियर में गंभीर ने 154 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने उन्होंने 31.23 की औसत से 4217 रन बनाकर 36 अर्धशतक जड़े हैं.
2.डेविड वॉर्नर (David Warner)
डेविड वॉर्नर 2009 से 2013 के बीच लगातार 5 वर्षों तक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे. इसके बाद में वह 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए ओर तब से अपनी टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. गौरतलब है कि वाॅर्नर ने अब तक कुल आईपीएल लीग में कुल 114 मैच खेले हैं और 40.54 की औसत से 4014 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक और तीन शतक जड़े हैं. डेविड का नंबर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर यानी कि गौतम गंभीर के बाद आता है.
3.सुरेश रैना (Suresh Raina)
विराट कोहली के बाद भारतीय टीम का यह एक ऐसा अनोखा खिलाड़ी है जो कि क्रिकेट के तकरीबन सभी फाॅर्मेट्स में उमदा बल्लेबाजी करता है. रैना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 2008 से 2015 तक खेले हैं. उन्होंने 2016-17 में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के इतिहास में अबतक केवल 2 बार ही ऐसे मौके आए थे जब वह रनों का पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
वरना रैना चैस करते हुए सभी मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. रैना ने अबतक अपने पूरे करियर में 173 मैचों में 34.37 के औसत से 4985 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक जड़े हैं. इस लिहाज से रैना इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि आगामी आईपीएल में सुरेश रैना इन दोनों खिलाड़ियों का रिकाॅर्ड तोड़ इस सूची में सबसे ऊपर आ पाते हैं या नहीं.