Watch Video: 'चहल टीवी' में के एल राहुल ने बताया बड़ा लक्ष्य सामने होने के बाद क्या करना होता है
के एल राहुल और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs West Indies 1st T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेले गए पहले T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चहल टीवी के तहत के एल राहुल (K. L. Rahul) का इंटरव्यू लिया.

इस इंटरव्यू के तहत चहल ने राहुल से पूछा जब सामने इतना बड़ा लक्ष्य होता है तो उस समय दिमाग में क्या चल रहा होता है. इस सवाल के जवाब में के एल राहुल ने कहा मारो बस और क्या. वहीं इसके अलावा चहल ने पूछा, 'अब आपने 1000 T20 इंटरनेशनल रन बना लिए हैं. तब आपको पता है कि आप मुझसे कितने रन आगे हैं. इस पर राहुल ने कहा कि 999 रन.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st T20I 2019: विराट कोहली की तूफानी पारी, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया

के एल राहुल ने शुक्रवार को हैदराबाद में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस शानदार अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पुरे किए. बता दें कि के एल राहुल के नाम अब T20 क्रिकेट में 1036 रन दर्ज है. वहीं युजवेंद्र चहल के नाम T20 क्रिकेट में महज चार रन दर्ज है.