
IDTT vs NRK, TNPL 2025 Live Streaming: आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स , तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 का 27वा मुकाबला आज यानी 29 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:15 बजे से से शुरू होगा. आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की कमान रविश्रीनिवासन किशोर के हाथो में हैं और दुसरी तरफ अरुण कार्तिक नेल्लाई रॉयल किंग्स की कप्तानी निभाते नज़र आयेंगे.
TNPL 2025 के टूर्नामेंट में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जहा उन्हें 4 मैचों में जीत हासिल कर और 2 में हार का सामना करना पड़ा, अब यह टीम पॉइंट्स टेबल पर दुसरे स्थान पर हैं. दुसरी तरफ नेल्लाई रॉयल किंग्स ने आज तक कुल 6 मैच खेले, जहा टीम को 4 मैचों में हार का सामना कर केवल 2 मैचों में जीत हासिल हुई हैं, नेल्लाई रॉयल किंग्स अब पॉइंट्स टेबल पर सातवे स्थान पर हैं.
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स
வெற்றியோடு இந்த League போட்டிகளை நிறைவு செய்ய போறது யார்?🥳
📺 காணுங்கள் | TNPL 2025 | IDream Tiruppur Tamizhans vs Nellai Royal Kings | இன்று 3:00 PM | Star Sports தமிழில்#TNPLOnJioStar #TNPL #TNPL2025 pic.twitter.com/00CRcZ8Xcx
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) June 29, 2025
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स का मैच कब और कहा खेला जाएगा?
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स का मैच आज यानी 29 जून को खेला जाएगा. यह मैच डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:15 से खेला जाएगा.
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स के मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते है?
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल और fancode App पर देखें सकते है. जहां फैंस मैच का लुफ्त स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट डिवाइस पर आराम से उठा सकते है.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
नेल्लई रॉयल किंग्स टीम: डी संतोष कुमार, अरुण कार्तिक (कप्तान), आतिश एसआर, पीएस निर्मल कुमार, रितिक ईश्वरन (विकेटकीपर), सोनू यादव, मुहम्मद अदनान खान, एनएस हरीश, सचिन राठी, इमैनुएल चेरियन, अजय कृष्णा, रॉकी भास्कर, अजितेश गुरुस्वामी, वल्लियप्पन युधीश्वरन, एस विजय कुमार, जे रोहन, उदय कुमार एम, करण संपत, सेल्वगणपति एस, एस ऋषिक कुमार, अरुण योगी.
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस टीम: अमित सात्विक, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), प्रदोष रंजन पॉल, मोहम्मद अली, उथिरसामी सासिदेव, एम मथिवन्नन, एस मोहन प्रसाद, आर सिलंबरासन, एसाक्किमुथु ए, टी नटराजन, डेरिल फेरारियो, वी अनोवंकर, एस राधाकृष्णन, कनिबालन के, सीवी अच्युथ। प्रणव राघवेंद्र, बालू सूर्या, प्रबंजन एस.
नोट: आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.