ICC WTC Final Day 5: मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी, पहली पारी में 249 रन पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की टीम
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन स्थित रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 249 रन बनाने में कामयाब रही. टीम को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 32 रनों की बढ़त हासिल हुई है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.
लंदन, 22 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 249 रन बनाने में कामयाब रही. टीम को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 32 रनों की बढ़त हासिल हुई है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कॉन्वे ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 153 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.
डेवन कॉन्वे के अलावा टीम के लिए पहली पारी में उपकप्तान टॉम लाथम ने 104 गेंद में तीन चौके की मदद से 30, कप्तान केन विलियमसन ने 177 गेंद में छह चौके की मदद से 49, रॉस टेलर ने 37 गेंद में दो चौके की मदद से 11, हेनरी निकोल्स ने 23 गेंद में एक चौका की मदद से सात, विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग ने तीन गेंद में एक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 30 गेंद में एक चौका की मदद से 13, काइल जैमिसन ने 16 गेंद में एक छक्का की मदद से 21, टिम साउदी ने 46 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 30, नील वेगनर ने पांच गेंद में शून्य और ट्रेंट बोल्ट ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद सात रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर फिर कसा तंज, बयान सुनकर भारतीय फैंस को लग सकती है मिर्ची
भारत के लिए पहली पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे सफल गेंदबाज रहें. उन्होंने 26 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 76 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. शमी ने रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और काइल जैमिसन को अपना शिकार बनाया.
मोहम्मद शमी के अलावा टीम के लिए इशांत शर्मा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और रविंद्र जड़ेजा ने एक सफलता प्राप्त की.