ICC WTC Final Day 5: पांचवें दिन का खेल हुआ खत्म, चेतेश्वर पुजारा पारी संवारने में जुटे, दूसरी पारी में टीम इंडिया 64/2

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन स्थित रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन का खेल समाप्त हो चूका है. टीम इंडिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

लंदन, 22 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन का खेल समाप्त हो चूका है. टीम इंडिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 55 गेंद में दो चौके की मदद से 12 और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 12 गेंद में आठ रन बनाकर नाबाद हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और  शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. शर्मा ने दूसरी पारी में जहां 81 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 30 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) 33 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों ही खिलाड़ियों को किवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने पगबाधा (Leg before wicket) कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इससे पहले आज न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 249 रनों पर ऑल आउट हो गई. किवी टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कॉन्वे ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 153 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर फिर कसा तंज, बयान सुनकर भारतीय फैंस को लग सकती है मिर्ची

डेवन कॉन्वे के अलावा टीम के लिए पहली पारी में उपकप्तान टॉम लाथम ने 104 गेंद में तीन चौके की मदद से 30, कप्तान केन विलियमसन ने 177 गेंद में छह चौके की मदद से 49, रॉस टेलर ने 37 गेंद में दो चौके की मदद से 11, हेनरी निकोल्स ने 23 गेंद में एक चौका की मदद से सात, विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग ने तीन गेंद में एक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 30 गेंद में एक चौका की मदद से 13, काइल जैमिसन ने 16 गेंद में एक छक्का की मदद से 21, टिम साउदी ने 46 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 30, नील वेगनर ने पांच गेंद में शून्य और ट्रेंट बोल्ट ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद सात रन की पारी खेली.

भारत के लिए पहली पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे सफल गेंदबाज रहें. उन्होंने 26 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 76 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. शमी ने रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और काइल जैमिसन को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें- कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर Andre Russell ने Mika Singh के इस गाने से बांधा समां, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

मोहम्मद शमी के अलावा टीम के लिए इशांत शर्मा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और रविंद्र जड़ेजा ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\