ICC WTC Final 2021: इंग्लैंड में Ishant Sharma का डंका, विकेट चटकाते ही 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने किवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को उनके 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अब पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने किवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को उनके 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अब पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के नाम दर्ज था.
कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 मैच खेलते हुए 22 पारियों में 43 विकेट चटकाए हैं. वहीं इशांत शर्मा के नाम अब इंग्लैंड में 44 विकेट दर्ज हो गए हैं. इशांत ने यह खास कारनामा 13 मैच की महज 20 पारियों में किया है. शर्मा ने इस दौरान इंग्लैंड में दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है. इशांत शर्मा और कपिल देव के अलावा टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में अनिल कुंबले ने (36), बिशन सिंह बेदी ने (35) और जहीर खान ने (31) विकेट चटकाते हुए खास उपलब्धि हासिल की है.
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 4: डब्ल्यूटीसी फाइनल का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा, मैच ड्रा होने की बढ़ी संभावना
इसके अलावा डेवोन कॉनवे के विकेट के साथ ही इशांत शर्मा देश से बाहर 200 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने खास यह उपलब्धी अपने 61वें मैच में प्राप्त की है. शर्मा के अलावा देश से बाहर अनिल कुंबले ने (269), कपिल देव ने (215) और जहीर खान ने (207) विकेट चटकाए हैं.