ICC WTC Final 2021: यहां पढ़ें कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाला ऐतिहासिक डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. दोनों टीमों के बीच यह शानदार मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच साउथहैंपटन स्थित द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे आएंगे.

विराट कोहली और केन विलियमसन (Photo Credits: Facebook/Instagram)

लंदन, 16 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. दोनों टीमों के बीच यह शानदार मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच साउथहैंपटन (Southampton) स्थित द एजेस बाउल स्टेडियम (The Ageas Bowl) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 3:30 बजे से किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस हाईवोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं. फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देखने को मिलेगी.

फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम इंडिया की कमान जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे. भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को शामिल किया गया है. वहीं विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को टीम में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: भारत की जीत के राह में ये 5 किवी खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर मचाया है धमाल

बता दें कि द एजेस बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया ने अबतक दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं विपक्षी टीम न्यूजीलैंड ने अबतक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है. फाइनल मुकाबले के लिए ऑन पेपर टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 12 टेस्ट जीते हैं, वहीं 26 मैच ड्रॉ रहे हैं.

बात करें द एजेस बाउल स्टेडियम के बारे में तो यहां अक्सर तेज गेदबाजों को काफी मदद मिलती है. इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में आठ पेस बॉलर्स और सिर्फ दो ही स्पिनर हैं. साउथहैंपटन में अब तक छह टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से तीन मैचों का नतीजा निकला है, जबकि तीन मैच ड्रा रहे हैं. मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अबतक दो बार सफलता मिली है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को एक बार कामयाबी हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले से पूर्व अनुभवी तेज गेंदबाज Ishant Sharma का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड में लार के बिना भी स्विंग लेगी गेंद

डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्चिन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.

डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग.

Share Now

\