ICC WTC Final 2021: आईसीसी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कही ये बड़ी बात
वीरेंद्र सहवाग (Photo Credits: Twitter/Star Sports)

मुंबई: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में अबतक 4 में से दो दिन बारिश से धुल गए हैं. जिसके बाद इस खेल से प्रेम करने वाले लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली है. टेस्ट का पहला दिन भी पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का गुस्सा आईसीसी (ICC) पर फूटा है. उन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए चुनी टाइमिंग को लेकर आईसीसी को घेरा. ICC WTC Final 2021: इंग्लैंड में Ishant Sharma का डंका, विकेट चटकाते ही 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

बता दें कि पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर जमकर बरसे। वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बल्लेबाज को भी समय नहीं मिला ढंग का और आईसीसी को भी.' वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस ट्वीट के जरिए आईसीसी को लताड़ा है. फाइनल टेस्ट के पहले दिन भी जमकर बरसात हुई थी और खेल नहीं हो सका था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन के खेल में भी बारिश ने खलल डाला था. फिर चौथे दिन को पूरी तरह बारिश ने धो दिया.

वीरू के अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी आईसीसी के एक दिन के रिजर्व-डे के फैसले से नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा, 'यह फैन्स के लिए बेहद दुखद है. आईसीसी ने सही रूल नहीं बनाए. आखिर में आपको एक चैंपियन मिलना चाहिए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 49 और कप्तान कोहली ने 44 रन की पारी खेली. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं. ईशांत शर्मा ने तीसरे दिन आखिरी क्षणों में डेवोन कॉन्वे को आउट किया.

बता दें कि चौथे दिन भी बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. इस महत्वपूर्ण मैच में यह दूसरा अवसर है जब बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया. इससे पहले शुरुआती दिन भी बारिश में धुल गया था. अगर ये मैच ड्रा रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.