ICC WTC Final 2021: भारत की जीत के राह में ये 5 किवी खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर मचाया है धमाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्पटन में खेला जाएगा. आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जहां साउथम्पटन में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलकर प्रैक्टिस किया.

न्यूजीलैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

लंदन, 15 जून: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्पटन (Southampton) में खेला जाएगा. आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जहां साउथम्पटन में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलकर प्रैक्टिस किया. वहीं किवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर लय हासिल करने की कोशिश की. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई किवी खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में नजर आए. ऐसे में बात करें डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के राह में कौन से पांच किवी खिलाड़ी रोड़ा बन सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

डेवन कॉनवे (Devon Conway):

न्यूजीलैंड के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेलते हुए चार पारियों में 76.5 की एवरेज से कुल 306 रन बनाए. कॉनवे के बल्ले से इस दौरान एक छक्का और 36 चौके भी निकले. कॉनवे टीम इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में 54.8 का स्ट्राइक रेट है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने कहा- भारत के पास अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी, डब्ल्यूटीसी खिताब जीतना चाहिए

केन विलियमसन (Kane Williamson):

किवी कप्तान केन विलियमसन का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं चला. उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ महज एक टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में एक रन बनाए. हालांकि किवी कप्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उनके क्रिकेट के अनुभव को सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 84 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 146 पारियों में 53.6 की एवरेज से 7129 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 24 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है.

टॉम लैथम (Tom Latham):

इस लिस्ट में तीसरा नाम 29 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी टॉम लैथम का आता है. लैथम का इंग्लैंड के खिलाफ कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन वह विकेट पर जमते हुए नजर आए. लैथम ने मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच की चार पारियों में कुल 88 रन बनाए. बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने किवी टीम के लिए 58 टेस्ट मैच खेलते हुए 101 पारियों में 41.8 की एवरेज से 4017 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, इन दिग्गजों को मिला मौका

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult):

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार 31 वर्षीय किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ एक मैच खेलते हुए दो पारियों में कुल छह विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 12 रन की नाबाद पारी भी खेली. बोल्ट को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में विकेट से थोड़ी भी मदद मिली तो वह विपक्षी टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं.

टीम साउथी (Tim Southee):

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलते हुए कुल सात विकेट चटकाए. उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक सफलता प्राप्त की. साउथी की इस कहर बरपाती गेंदबाजी को देख टीम इंडिया जरुर सजग होगी.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के लिए कौन करेगा पारी का आगाज? KL Rahul के इस शानदार छक्के के बाद बढ़ा कंपटीशन, देखें वीडियो

इसके अलावा किवी टीम में और भी खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. इसमें अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर, टॉम ब्लंडल, तेज गेंदबाज मैट हेनरी, नील वैग्नर और काइल जेमिसन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.

Share Now

\