ICC WTC Final 2021: किवी टीम के लिए खतरे की घंटी, स्वस्थ हो रहा है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल स्वस्थ हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह दो जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. राहुल अपेंडिक्टस की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था. हालांकि फिट होने पर ही उन्हें खेलाने पर फैसला किया जाएगा.

ICC WTC Final 2021: किवी टीम के लिए खतरे की घंटी, स्वस्थ हो रहा है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

नई दिल्ली, 24 मई: भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल स्वस्थ हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह दो जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. राहुल अपेंडिक्टस की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था. हालांकि फिट होने पर ही उन्हें खेलाने पर फैसला किया जाएगा. राहुल के करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "राहुल फिट हैं और जहां तक मैं जानता हूं वह स्वस्थ हो रहे हैं. वह टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे." सूत्र ने कहा, "अभी समय है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में करीब एक महीने हैं और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए डेढ़ महीने होंगे. भारतीय टीम ने इससे पहले भी ऐसा किया है. वह चोटिल रिद्धिमान साहा को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लेकर गई थी."

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा नहीं है कि साहा और राहुल यात्रा करने के लिए फिट हैं या नहीं. साहा के सोमवार को मुंबई पहुंचने की सभावना थी लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्हें स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है वह मुंबई में ही हैं. राहुल आईपीएल 2021 के स्थगित के कुछ समय पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें दिख रहा था कि वह स्वस्थ हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विश्व के इन 5 क्रिकेटरों का जन्म हुआ दूसरे देश में, लेकिन नाम और रुतबा मिला किसी और देश से

राहुल ने अगस्त-सितंबर 2019 के बाद से अब तक टेस्ट नहीं खेला है. राहुल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भी टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अबतक 36 टेस्ट मैच खेले हैं और 2006 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.


संबंधित खबरें

IPL 2025: एलएसजी में हुई बीती बातों को भुलाकर नए सीजन में बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं राहुल: चेतेश्वर पुजारा

KL Rahul New Milestone: केएल राहुल ने IPL में रचा इतिहास, विराट कोहली, डेविड वार्नर समेत सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाडी

IPL 2025: आईपीएल में केएल राहुल बने सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

LSG vs DC TATA IPL 2025 Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेटों से हराया, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\