ICC WTC 2025 Final: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल मुकाबला? इस पूरे गणित से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का कट जाएगा पत्ता!
श्रीलंका को डब्लूटीसी में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करनी होगी. फिलहाल श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में 45.45 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका का जीत प्रतिशत 53.85 हो जाएगा.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं.
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 122.4 ओवरों में 474 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 119.3 ओवरों में 369 रन बनाकर सिमट गई. New Zealand Beat Sri Lanka, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रनों से रौंदा, जैकब डफी ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड
इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 83.4 ओवरों में 234 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी पारी में टीम इंडिया 79.1 ओवरों में महज 155 रन बनाकर सिमट गई. इस हार के बाद टीम इंडिया अब डब्लूटीसी की फाइनल के रेस से लगभग बाहर हो गई हैं.
दूसरी तरफ, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. दूसरी फाइनलिस्ट बनने के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ऊपर नजर आ रहीं है. इन दोनों टीमों के अलावा श्रीलंका भी फाइनल की रेस में बनी हुई है. लगभग टीम इंडिया या ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम डब्लूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. लेकिन अब ऐसा समीकरण बन रहा हैं, जिससे फाइनल में टीम इंडिया या ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका भी पहुंच सकती है.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डब्लूटीसी फाइनल का समीकरण
श्रीलंका को डब्लूटीसी में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करनी होगी. फिलहाल श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में 45.45 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका का जीत प्रतिशत 53.85 हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से पहले श्रीलंका को यह उम्मीद करनी होगी कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हो. अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता है और फिर श्रीलंका जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है, तो उनका जीत प्रतिशत 53.85 हो जाएगा. इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 53.51 और टीम इंडिया का 51.75 होगा. इस लिहाज से श्रीलंका की टीम दूसरे पायदान पर पहुंचकर फाइनल के लिए क्लीफाई कर लेगी.
जनवरी और फरवरी में श्रीलंका दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी-फरवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जनवरी से होगा. जिसके बाद दूसरा टेस्ट छह फरवरी से खेला जाएगा. दोनों ही टेस्ट गाले के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं दोनों के बीच इकलौता वनडे 13 फरवरी को होगा.