ICC WTC 2021-2023: डब्लूटीसी में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
जो रुट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का दूसरा सीजन 2021 से लेकर 2023 तक खेला जाने वाला है. इसकी शुरुआत टीम इंडिया (Indian Team) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ हुई. इस बार भी डब्लूटीसी में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को 6-6 सीरीज खेलनी हैं.

चलिए एक नज़र डालते है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों पर-

जो रुट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रुट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. जो रूट ने अभी तक इस टूर्नामेंट के 21 मैच खेले है जिसकी 39 पारियों में 54.18 की औसत से 1915 रन बनाए है. इस दौरान जो रुट ने 8 शतक और 6 अर्धशतक जड़े है. इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 180 रन हैं.

बाबर आजम (पाकिस्तान)

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम है. बाबर आजम ने अभी तक 12 ही मैच खेले है 22 पारियों में 61.95 बेहतरीन औसत से 1301 रन बनाए है. बाबर आजम तक 3 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 196 रन है.

जोनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो है. जोनी बेयरस्टो ने अभी तक 15 मैच खेले है जिसकी 28 पारियों में 51.17 की औसत से 1285 रन बनाए है. इस दौरान जोनी बेयरस्टो ने 6 शतक और 2 अर्धशतक जमाये है व इनका हाईएस्ट स्कोर 162 रन है.

मारनस लबुशने (ऑस्ट्रेलिया)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ मारनस लबुशने है. मार्नस लैबुशेन ने अब तक इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले है जिसकी 23 पारियों में 58.60 की औसत से 1172 रन बनाए. मार्नस लैबुशेन ने अभी तक 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. इनका हाईएस्ट स्कोर 204 रन रहा है.

उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. अब तक उस्मान ख्वाजा ने 10 मैच खेले है जिसकी 19 पारियों में 82 जबरदस्त औसत से 1079 रन बनाए है. इस दौरान उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले है. उस्मान ख्वाजा का हाईएस्ट स्कोर 160 रन है.