ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को बताया भारत से आगे, जानें वजह
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन स्थित हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले से पूर्व क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं.
ICC World Test Championship 2021: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन (Southampton) स्थित हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले से पूर्व क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अपना विचार साझा किए हैं.
आकाश ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में अपने फैन के सवाल का जवाब देते हुए किवी टीम को मुकाबले में आगे बताया है. उनका कहना है कि किवी टीम फाइनल मुकाबले के लिए फिलहाल थोड़ी आगे चल रही है. उन्होंने टीम इंडिया को भी नजरअंदाज करना सही नहीं बताया है, लेकिन किवी टीम फिलहाल 55-45 के अंतर से आगे चल रही है. उन्होंने आगे बताया कि किवी टीम इंग्लिश कंडीशंस में भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: किवी टीम के लिए खतरे की घंटी, स्वस्थ हो रहा है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले किवी टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका उन्हें खुब फायदा प्राप्त होगा. किवी टीम मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान वहां के हालात से अच्छी तरह रूबरू होने की कोशिश करेगी.