ICC World Cup 2023: अब तक इस वर्ल्ड कप में इन घातक गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, ये धुरंधर हैं रेस में सबसे आगे

Most Wicket Takers in World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक इन घातक गेंदबाजों ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज आलराउंडर मिचेल सेंटनर यहां सबसे आगे चल रहे हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's ODI World Cup 2023) भारत (India) में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. 8588882075

क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. इस वर्ल्ड कप में कुछ घातक गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकने की लिस्ट में आगे चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ICC Tournament: आईसीसी टूर्नामेंट में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने जीते सबसे ज्यादा मुकाबले, यहां देखें पूरी लिस्ट

इन घातक गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

मिचेल सेंटनर: न्यूजीलैंड के दिग्गज आलराउंडर मिचेल सेंटनर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मिचेल सेंटनर ने चटकाए हैं. मिचेल सेंटनर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं.

दिलशान मदुशंका: श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज दिलशान मदुशंका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. दिलशान मदुशंका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 11 विकेट चटकाए हैं. दिलशान मदुशंका इस वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर काबिज हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर हो सकते हैं.

मैट हेनरी: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज मैट हेनरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इस वनडे वर्ल्ड कप में मैट हेनरी अब तक कुल 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मैट हेनरी इस वर्ल्ड कप में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं.

शाहीन शाह अफरीदी: पाकिस्तान के धुरंधर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाए. इस तरह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक शाहीन शाह अफरीदी के 9 विकेट हो गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Bhutan vs Bahrain ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Live Streaming: आज भूटान और बहरीन के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\