ICC World Cup 2023: इन गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी.
मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. Indian Cricket Team Win Gold In Asian Games 2023: एशियन गेम्स के क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड में भारतीय मेंस टीम ने जीता गोल्ड मेडल, बारिश के कारण मैच रद्द
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी. वर्ल्ड कप से पहले जान लीजिए दोनों देशों में विश्व कप में किसका पलड़ा भारी है.
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल
वकार यूनिस: इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस पहले पायदान पर हैं. वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम दर्ज है.यह कारनामा वकार यूनिस ने अपने करियर में 13 बार किया है.
मुथैया मुरलीधरन: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाजों में से एक स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट के अपने करियर के दौरान 10 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया हैं.
ब्रेट ली: इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक गेंदबाज ब्रेट ली का नाम दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने वनडे क्रिकेट में नौ बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है.
शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 9 बार एक वनडे मैच में पांच विकेट हॉल लिए हैं. शाहिद अफरीदी अपनी गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ाए हैं.
मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने अब तक वनडे क्रिकेट में 9 बार वनडे मैच में पांच विकेट हॉल हासिल किया है. मिचेल स्टार्क ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाया हैं.