ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक काफी अहम भूमिका निभाई है. इस दोनों बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो विराट कोहली ने जहां 61 के औसत से 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा 25 मैचों में 33.30 के औसत से 766 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में कल यानी 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक मेजबान टीम इंडिया और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है.

टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को इतने ही मैचों में महज एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. ICC World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा

वर्ल्ड कप में अब तक साउथ अफ्रीका रही टीम इंडिया पर भारी

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो उसमें साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों को अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात दी है. वहीं इससे पहले साल 2011, 1999 और 1992 में साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है.

दोनों टीमों का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें भी साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच अब तक 90 वनडे मैच खेले गए हैं, इसमें से टीम इंडिया ने जहां 37 में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों को अपने नाम किया है. इसके अलावा तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऐसा रहा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक काफी अहम भूमिका निभाई है. इस दोनों बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो विराट कोहली ने जहां 61 के औसत से 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा 25 मैचों में 33.30 के औसत से 766 रन बनाए हैं. 'किंग' कोहली ने जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 शतक लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने तीन शानदार शतकीय पारी खेली हैं.

Share Now

Tags

Ahmedabad Australia Australia and England australia vs england BCCI Cricket World Cup Cricket World Cup 2023 England england and australia England vs Australia ICC ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023 ICC World Cup ICC World Cup 2023 Jasprit Bumrah Jos Buttler Kuldeep Yadav Kusal Mendis Mohammed Siraj mumbai Narendra Modi Stadium ODI World Cup odi world cup 2023 Pat Cummins R Ashwin Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shubman Gill Sri Lanka Team India Team India and Sri Lanka Team India vs Sri Lanka Virat Kohli Wankhede Stadium World Cup world cup 2023 अहमदाबाद आईसीसी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 आर अश्विन इंग्लैंड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का पहला मैच ऐतिहासिक घटनाएं ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड कुलदीप यादव कुसल मेंडिस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जसप्रीत बुमराह जोस बटलर टीम इंडिया टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम श्रीलंका नरेंद्र मोदी स्टेडियम पैट कमिंस बीसीसीआई मुंबई मोहम्मद सिराज रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 वानखेड़े स्टेडियम विराट कोहली शुभमन गिल श्रीलंका

संबंधित खबरें

\