ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक काफी अहम भूमिका निभाई है. इस दोनों बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो विराट कोहली ने जहां 61 के औसत से 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा 25 मैचों में 33.30 के औसत से 766 रन बनाए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में कल यानी 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक मेजबान टीम इंडिया और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है.
टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को इतने ही मैचों में महज एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. ICC World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा
वर्ल्ड कप में अब तक साउथ अफ्रीका रही टीम इंडिया पर भारी
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो उसमें साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों को अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात दी है. वहीं इससे पहले साल 2011, 1999 और 1992 में साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है.
दोनों टीमों का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें भी साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच अब तक 90 वनडे मैच खेले गए हैं, इसमें से टीम इंडिया ने जहां 37 में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों को अपने नाम किया है. इसके अलावा तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऐसा रहा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक काफी अहम भूमिका निभाई है. इस दोनों बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो विराट कोहली ने जहां 61 के औसत से 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा 25 मैचों में 33.30 के औसत से 766 रन बनाए हैं. 'किंग' कोहली ने जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 शतक लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने तीन शानदार शतकीय पारी खेली हैं.