ICC World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के 10 धुरंधर प्लेयर्स पहली बार खेलेंगे फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के 7 दिग्गज खिलाड़ी 2015 वर्ल्ड चैंपियन टीम में थे शामिल

India vs Australia World Cup Final: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ने के लिए पूरी तरफ तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले 20 साल पुराने आंकड़े रिपीट हुए हैं.

IND vs AUS 3rd ODI (Photo Credit: BCCI/X)

India vs Australia Final World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. किसी ने सही कहा हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है. ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिला है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ICC World Cup 2023 Final: प्रेरणादायक रहा है पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रलियाई टीम का विश्व कप फाइनल तक का सफ़र, इन टीमों पर किया है डोमिनेंट

ऑस्ट्रेलिया के लिए अहमदाबाद के मैदान पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों का सामना करना आसान नहीं होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले की दहाड़ को भी शांत कराना किसी भी कंगारू गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. अगर इन दोनों टीमों के वनडे के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि भारत भी पीछे नहीं है. उसने ऑस्ट्रेलिया को 57 बार हराया है.

बता दें कि टीम इंडिया के दो खिलाड़ी दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेंगे, जबकि 10 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलते नरज आएंगे. यानि, मौजूदा ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके हैं.

फाइनल में पहली बार खेलेंगे टीम इंडिया के 10 प्लेयर

टीम इंडिया आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उस टीम का हिस्सा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और आर अश्विन थे. वहीं, विराट कोहली एक बाद फिर वर्ल्ड कप फाइनल खेलने मैदान में उतरेंगे, यानि वह दूसरी बार खिताबी मुकाबले का हिस्सा होंगे. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा सहित 10 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलते नजर आएंगे.

वर्ल्ड कप 2015 फाइनल का हिस्सा थे ये ऑस्ट्रेलिया केदिग्गज

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 का खिताब अपने नाम किया था. इस टीम का हिस्सा डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड और पैट कमिंस थे. इस तरह 6 ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरेंगे. गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया ने अब तक 2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs India A 2024 Warm-up Match Live Streaming: क्या भारत में उपलब्ध होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच का लाइव प्रसारण? जानिए सभी अपडेट्स

IND vs SA 4th T20I 2024 Live Streaming: चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय युवा ब्रिगेड, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

KL Rahul Injury: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा, प्रसिध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल की कोहनी में लगी चोट, प्रैक्टिस मैच में हुए रिटायर्ड हर्ट

IND vs SA, Johannesburg Weather & Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मुकाबले में बारिश डालेगी बाधा? यहां जानें जोहानसबर्ग का मौसम और वांडरर्स स्टेडियम के पिच का हाल

\