ICC World Cup 2019: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पर ऑस्ट्रेलिया ने खेला बड़ा दाव, दी ये अहम जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने असिस्टेंट कोच (Assistant coach) के रूप में नियुक्त किया है. जी हां टीम के सहायक कोच डेविड सेकर के अचानक इस्तीफा देने के बाद सीए को यह कदम उठाना पड़ा है.

रिकी पोंटिंग (Photo Credit-cricket.com.au Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने असिस्टेंट कोच (Assistant coach) के रूप में नियुक्त किया है. जी हां टीम के सहायक कोच डेविड सेकर के अचानक इस्तीफा देने के बाद सीए को यह कदम उठाना पड़ा है. बता दें कि पोंटिंग पहले भी ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ चुके हैं. वह पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज खेलनी वाली T20 टीम के कोच थे जिनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था.

बता दें कि इस पूर्व दिग्गज कप्तान के मेजबानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, वहीं 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग की कप्तानी में क्वार्टर फाइनल (Quarter final) तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करना मेरी जल्दबाजी थी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मानी अपनी भूल

बता दें कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से 168 टेस्ट मैच खेलते हुए 13378 रन बनाए हैं. वहीं वनडे मैच में 375 मैच खेलते हुए 13704 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 17 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 401 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\