ICC Women's Team Rankings: भारत वनडे में दूसरे और T20 में तीसरे स्थान पर

भारत ने शुक्रवार को जारी आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. उसने इस स्थान से न्यूजीलैंड को हटा दिया है. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं. इन दोनों के क्रमश: 291 और 280 प्वाइंट्स हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: IANS)

भारत ने शुक्रवार को जारी आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. उसने इस स्थान से न्यूजीलैंड को हटा दिया है. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं. इन दोनों के क्रमश: 291 और 280 प्वाइंट्स हैं. इस साल की शुरुआत में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत का तीसरे स्थान पर आना ही शीर्ष-15 में इकलौता बदलाव है.

वहीं वनडे में छह बार की विश्व विजेता और आईसीसी चैम्पियनशिप की दोनों संस्करणों की विजेता आस्ट्रेलिया 160 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इस टीम ने 21 में से 20 वनडे मैच जीत कर अपने अंकों में आठ अंकों का इजाफा किया.

वह दूसरे स्थान पर काबिज भारत से 39 रन आगे है और यह अंतर महिला एवं पुरुष क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में सबसे ज्यादा है. आस्ट्रेलिया ने भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को मात दे यह मुकाम हासिल किया.

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे से हटी: रिपोर्ट

भारत 121 अंकों के साथ दूसरे, इंग्लैंड 119 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका 107 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड उससे 13 अंक पीछे है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

WTC 2025 फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? जानें मेलबर्न टेस्ट हारने या ड्रॉ होने के बाद क्या होगी स्थिति

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, दीप्ति शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच की पूरी हाइलाइट्स

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

\