ICC Women's T20 Ranking: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने T20 करियर के चरम पर, जेमिमाह रोड्रिगेज फिसली
स्मृति मंधाना (Photo Credit: Facebook)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईसीसी की ओर से रविवार को जारीT20 विश्व रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंच गई हैं. मंधाना ने इंग्लैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की T20 सीरीज में कुल 72 रन बनाए थे. भारत को इस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

स्मृति मंधाना वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) के स्थान पर पहुंची हैं, जो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. डॉटिन ने भारत की जेमिमाह रोड्रिगेज को दूसरे नंबर से अपदस्थ किया. रोड्रिगेज ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में केवल 15 रन ही बनाए थे और अब वह छठे नंबर पर खिसक गई हैं.

यह भी पढ़ें- ICC ODI Ranking 2019: ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनीं स्मृति मंधाना, कप्तान मिताली राज को एक स्थान का हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (Suzie Bates) 765 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं. उनके और दूसरे नंबर पर पहुंची डॉटिन के बीच 38 अंकों का फासला है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) दो पायदान नीचे गिरकर नौवें नंबर पर पहुंच गईं हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th ODI 2019: जसप्रीत बुमराह ने मैदान में किया कुछ ऐसा की हैरान रह गए साथी खिलाड़ी, विराट कोहली ताली बजाने के लिए हुए मजबूर, देखें वीडियो

इंग्लैंड की सोफी डंकले 16 स्थान ऊपर चढ़कर 86वें नंबर पर पहुंच गई है. पूजा वस्त्राकर 11 स्थान नीचे लुढ़ककर 103वें नंबर आ गई है. गेंदबाजी में दूसरे नंबर पर पूनम यादव व मेगन शुट्स बरकरार हैं. राधा यादव पांचवें नंबर पर हैं. दीप्ति शर्मा 24वें नंबर पर खिसक गई हैं.