ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर भारतीय महिला टीम हमेशा रही हैं भारी, देखें अभी तक का रिकार्ड

ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018 के दो चिर प्रतिद्वंदी टीम आज वेस्टइंडीज के गुयाना में भिड़ेंगी. जी हां आज ग्रुप बी के मैच में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम जब मैदान पर उतरेंगी तो मैच का रोमांच अपने चरम सीमा पर होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: File Image)

ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018 के दो चिर प्रतिद्वंदी टीम आज वेस्टइंडीज के गुयाना में भिड़ेंगी. जी हां आज ग्रुप बी के मैच में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम जब मैदान पर उतरेंगी तो मैच का रोमांच अपने चरम सीमा पर होगा. हम आपको बता दें कि इससे पहले दोनों टीमें आपस में 10 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें आठ बार भारत ने तो दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं, टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें अब तक पांच बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं जिसमें भारतीय महिला ने तीन बार अपने नाम जीत दर्ज की है.

भारतीय महिला टीम ने पिछले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के 51 गेंदों पर बनाए गए पहले टी-20 शतक की मदद से पांच विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया था. भारत का यह स्कोर टी-20 इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. भारतीय गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए न्यूलीलैंड को नौ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया था. हालांकि, इस शानदार जीत के बावजूद भारत को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. टीम की सलामी जोड़ी तानिया भाटिया (9) और स्मृति मंधाना (2) पहले मैच में विफल रही थी. यह भी पढ़ें-ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक पर खेल दिग्गजों ने कही ये बड़ी बातें

टीमें:

भारत: स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डायलन हेमलता, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और अरुं धति रेड्डी.

पाकिस्तान: एमन अनवर, आलिया रियाज, एनम अमीन, आयशा जफर, डियाना बैग, जवेरिया खान (कप्तान), मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, नातियाला परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सना मीर, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\