ICC Under19 World Cup 2024: फाइनल में होगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर! जानें क्या कहते हैं समीकरण

टीम इंडिया ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. टीम इंडिया के 8 पॉइंट्स के साथ-साथ नेट रन रेट +3.155 है. वहीं, पाकिस्तान भी अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश हराकर 8 अंक पर पहुंच गया है. मगर नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया से पीछे हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.752 का है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under19 World Cup 2024) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. टीम इंडिया (Team India), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) को भी सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है. सुपर 6 के ग्रुप एक में टीम इंडिया टॉप पर बनी रहीं, जबकि पाकिस्तान ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. ऐसे में अब क्रिकेट फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ICC U19 World Cup 2024 Semifinal Schedule: अंडर19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल जारी, जानें कब और किसके साथ होगी टीम इंडिया का मुकाबला, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. टीम इंडिया के 8 पॉइंट्स के साथ-साथ नेट रन रेट +3.155 है. वहीं, पाकिस्तान भी अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश हराकर 8 अंक पर पहुंच गया है. मगर नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया से पीछे हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.752 का है.

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

बता दें कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. दूसरी तरफ ग्रुप-2 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की की हैं. ऐसे में अब दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. ये मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

फाइनल में हो सकता हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने चारों मुकाबलों में जीत के साथ शानदार लय में है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अबतक अजेय हैं. इसी तरह पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला हारी नहीं है. पाकिस्तान की टीम ने भी अपने सभी चार मैच जीते हैं. अगर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को हरा देती है, और पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर लेती है तो फिर 11 फरवरी को फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Share Now

\