ICC U19 World Cup 2024: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री लगभग पक्की, इन टीमों का टूर्नामेंट से बाहर होना तय
इस ग्रुप में बाकी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड की टीमें हैं. बांग्लादेश की टीम के अभी दोनों मुकाबले बाकी हैं. बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ दोनों मुकाबला खेलना है. सिर्फ बांग्लादेश की टीम है जो दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बराबर 6 अंक तक पहुंच सकती है.
मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) में चल रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) के मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 214 रनों से हराया था. सुपर सिक्स राउंड (Super Six Round) में हर टीम को दो-दो मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया के अभी 3 मैचों में 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 3.330 है. पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर काबिज है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला नेपाल (Nepal) के साथ खेला जाएगा.
जिस तरह की फॉर्म में टीम इंडिया चल रही है. उससे टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीत सकती है. वहीं, पाकिस्तानी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के भी 6 अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम नेट रन नेट में टीम इंडिया से पीछे है. पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बचा हुआ है. Australia vs England, ICC U19 World Cup 2024 Live Streaming: अंडर 19 वर्ल्ड कप सुपर 6 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
सुपर सिक्स राउंड में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल एक ग्रुप में हैं. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे दूसरे ग्रुप में हैं. ऐसे में दोनों ग्रुप की प्वॉइंट्स टेबल अगल-अगल हैं.
इस ग्रुप में बाकी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड की टीमें हैं. बांग्लादेश की टीम के अभी दोनों मुकाबले बाकी हैं. बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ दोनों मुकाबला खेलना है. सिर्फ बांग्लादेश की टीम है जो दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बराबर 6 अंक तक पहुंच सकती है. लेकिन न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड की टीमें जीतकर भी अब सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकती हैं. ये तीनों टीमों सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं.
तीनों टीमों का समीकरण
न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों में 1 जीता और दो गवाएं हैं. पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम के दो अंक हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट -1.920 है. अभी न्यूजीलैंड को आयरलैंड के खिलाफ एक मैच खेलना है. अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को जीत भी जाती है, तो भी उसके चार पॉइंट्स ही होंगे और टीम टॉप 2 में जगह नहीं बना पाएगी. क्योंकि टीम इंडिया और पाकिस्तान के पहले से ही 6 अंक हैं.
नेपाल: सुपर सिक्स राउंड में नेपाल की टीम अपना पहला मुकाबला हार गई हैं और उसके दो मैच बाकी है. नेपाल की टीम को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं. अगर नेपाल की टीम ये दोनों मैच जीत जाती है, तो भी उसके चार अंक हो जाएंगे. इसके बाद भी नेपाल की टीम टॉप 2 पोजीशन पर नहीं पहुंच पाएगी.
आयरलैंड: बता दें कि सुपर सिक्स के ग्रुप-एक में आयरलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और तीन मुकाबलों में आयरलैंड को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. आयरलैंड को अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. आयरलैंड की टीम ये मुकाबला जीतकर भी 2 अंक ही हासिल कर पाएगी. इसी वजह से आयरलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. ग्रुप-1 से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.