ICC U19 Womens T20 World Cup: पहली बार खेला जाना है महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप, जानें वर्ल्ड का फुल शेड्यूल

ICC U19 Womens T20 World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का एलान हो चूका है. टूर्नामेंट का उद्घाटन कल यानी 14 जनवरी से 29 जनवरी तक साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने तैयारियां पूरी कर दी है.

ICC U19 Women's T20 WC ( Photo Credit: Twitter)

ICC U19 Womens T20 World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप (U19 Womens World Cup) का एलान हो चूका है. टूर्नामेंट का उद्घाटन कल यानी 14 जनवरी से होगा. ये टूर्नामेंट 29 जनवरी तक साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने तैयारियां पूरी कर दी है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में 41 मैच खेले जाएंगे.पहली बार महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा हैं.

इन सभी टीमो को 4 ग्रुप में बाटा गया है. ये 16 टीमें दक्षिण अफ्रीका के चार मैदानों पर दो सप्ताह के आयोजन में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें वार्म-अप मैच सहित 41 मैच होने वाला हैं. हर ग्रुप से शीर्ष तीन पक्ष सुपर सिक्स लीग चरण में आगे बढ़ेंगे, जहां ग्रुप ए की टीमें ग्रुप डी के खिलाफ खेलेंगी और ग्रुप बी की टीमें ग्रुप सी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी. ICC U19 Women's T20 WC 2023: 14 जनवरी से शुरू होगा U-19 महिला टी20 विश्व कप, यहां देखें भाग लेने वाले टीमो का स्क्वाड

बता दें कि हर दिन चार मैच खेले जाएंगे. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ शनिवार, 14 जनवरी को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप मैचों के बाद 20 जनवरी से सुपर सिक्स खेला जाएगा, फिर 27 जनवरी को दो सेमीफाइनल और फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा.

यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

कब, कहां और कैसे देखें

आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं, इन मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएसए.

ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और रवांडा.

ग्रुप सी: आयरलैंड, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज.

ग्रुप डी: टीम इंडिया, साउथ  अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड.

देखें पूरा शेड्यूल

14 जनवरी-

ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश (दोपहर 1:30 बजे)

यूएई Vs स्कॉटलैंड (दोपहर 1:30 बजे)

साउथ अफ्रीका Vs टीम इंडिया ( शाम 5:15 बजे)

श्रीलंका Vs यूएसए (शाम 5:15 बजे)

15 जनवरी-

पाकिस्तान Vs रवांडा (दोपहर 1:30 बजे)

वेस्टइंडीज Vs आयरलैंड (दोपहर 1:30 बजे)

इंग्लैंड Vs जिम्बाब्वे (शाम 5:15 बजे)

न्यूजीलैंड Vs इंडोनेशिया (शाम 5:15 बजे)

16 जनवरी-

भारत Vs यूएई (दोपहर 1.30 बजे)

श्रीलंका Vs बांग्लादेश (दोपहर 1:30 बजे)

साउथ अफ्रीका Vs स्कॉटलैंड (शाम 5:15 बजे)

ऑस्ट्रेलिया Vs यूएसए (शाम 5:15 बजे)

17 जनवरी-

न्यूजीलैंड Vs आयरलैंड (दोपहर 1:30 बजे)

जिम्बाब्वे Vs रवांडा (दोपहर 1:30 बजे)

इंग्लैंड Vs पाकिस्तान (शाम 5:15 बजे)

वेस्टइंडीज Vs इंडोनेशिया (शाम 5:15 बजे)

18 जनवरी-

ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका (दोपहर 1:30 बजे)

बांग्लादेश Vs यूएसए (दोपहर 1:30 बजे)

साउथ अफ्रीका Vs यूएई (शाम 5:15 बजे)

टीम इंडिया Vs स्कॉटलैंड (शाम 5:15 बजे)

19 जनवरी-

आयरलैंड Vs इंडोनेशिया (दोपहर 1:30 बजे)

इंग्लैंड Vs रवांडा (दोपहर 1:30 बजे)

न्यूजीलैंड Vs वेस्ट इंडीज (शाम 5:15 बजे)

जिम्बाब्वे Vs पाकिस्तान (शाम 5:15 बजे)

20 जनवरी-

ए4 Vs डी4 (दोपहर 1:30 बजे)

बी4 Vs सी4 (शाम 5:15 बजे)

21 जनवरी-

सी3 Vs बी1 (दोपहर 1:30 बजे)

बी3 Vs सी1 (दोपहर 1:30 बजे)

ए1 Vs डी2 (शाम 5:15 बजे)

डी1 Vs ए2 (शाम 5:15 बजे)

22 जनवरी-

डी1 Vs ए3 (शाम 5:15 बजे)

सी2 Vs बी3 (शाम 5:15 बजे)

23 जनवरी-

डी3 Vs ए2 (शाम 5:15 बजे)

बी2 Vs सी3 (शाम 5:15 बजे)

24 जनवरी-

सी1 Vs बी2 (शाम 5:15 बजे)

डी2 Vs ए3 (शाम 5:15 बजे)

25 जनवरी-

बी1 Vs सी2 (शाम 5:15 बजे)

डी3 Vs ए1 (शाम 5:15 बजे)

27 जनवरी-

सेमीफाइनल 1 (दोपहर 1.30 बजे IST)

सेमीफाइनल 2 (शाम 5:15 बजे)

29 जनवरी-

फाइनल (शाम 5:15 बजे).

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Preview: दूसरे टी20 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\