ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा चौके-छक्के: जानें कितने नंबर पर हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली

वहीं, यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 78 चौके लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठे पायदान पर हैं. डेविड वार्नर के बल्ले से अबतक 31 छक्के निकल चुके हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी. ICC T20 World Cup 2024 Timing: कल से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप का महाकुंभ, 29 दिन में खेले जाएंगे 55 मुकाबले; जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप है. इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. इस दौरान कुल नौ स्थानों पर 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें अमेरिका के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों को मेजबानी के लिए चुना गया है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने टॉप पर हैं. महेला जयवर्धने के नाम 111 चौके दर्ज हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 63 छक्के जड़े हैं.

महेला जयवर्धने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. अब तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 103 चौके लगा चुके हैं. जबकि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 35 छक्के जड़ें हैं.

वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. तिलकरत्ने दिलशान के नाम 101 चौके दर्ज हैं. वहीं, इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर के बल्ले से 33 छक्के निकल चुके हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में चौथे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 91 चौके लगाए हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व घातक आलराउंडर युवराज सिंह 33 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं. डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में 86 चौके लगाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन 31 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

वहीं, यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 78 चौके लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठे पायदान पर हैं. डेविड वार्नर के बल्ले से अबतक 31 छक्के निकल चुके हैं.

Share Now

\