ICC T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान Virat Kohli ने T20 में बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती है. ऐसा करने वाले वो एशिया के इकलौते कप्तान हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से मात दी.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का महासंग्राम शुरू हो गया हैं. ये मुकाबला 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन चार टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल का मुकाबला

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो पिछले 5-6 सालों से वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. विराट कोहली ने बतौर टी20 कप्तान कई मुकाम हासिल किए हैं. टी20 में बतौर कप्तान उनके आंकड़े ही इसके गवाह हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला और आखिरी वर्ल्ड कप भी हैं.

बतौर कप्तान विराट कोहली के टी20 में बनाए हैं रिकॉर्ड पर एक नजर-

बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती है. ऐसा करने वाले वो एशिया के इकलौते कप्तान हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से मात दी. साल 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से हराया. इसी साल दक्षिण अफ्रीका को भी 2-1 से मात दी थी.

बतौर कप्तान विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 12 टी20 अर्धशतक हैं.

टी20 में बतौर कप्तान विराट कोहली ने 1502 रन बनाए हैं जो कि भारत की ओर से ये रिकॉर्ड है. वहीं वो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 में से 12 बाइलेट्रल सीरीज पर कब्जा किया हैं. जबकि सिर्फ 2 सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त मिली हैं.

टी20 में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 30 पारियों में ही पूरा किया हैं.

बता दें कि 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी.  तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

Share Now

\