ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने Ravichandran Ashwin को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं ये बातें

अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है. आर अश्विन के लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. इसकी वजह ये है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा, और वहां पेस गेंदबाज और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की ज्यादा जरूरत होगी.

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits ANI)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के सिलेक्शन से हर कोई हैरान रह गया था. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आर अश्विन को लेकर बयान दिया है.  Hasan Ali चैम्पियंस ट्राफी फाइनल मुकाबले की तरह T20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारतीय टीम को देना चाहते हैं शिकस्त

बता दें कि सुनील गावस्कर को शक है कि आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं. अश्विन की चार साल के के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी टी20 साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

गावस्कर ने कहा कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. आपने उन्हें 15 खिलाड़ियों में जगह दी है जो सही है. अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम में लिया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. इंग्लैंड में निराशा के बाद अश्विन को सांत्वना कप दिया गया है.

अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं,  जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है. आर अश्विन के लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. इसकी वजह ये है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा, और वहां पेस गेंदबाज और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की ज्यादा जरूरत होगी. रविचंद्रन अश्विन इस साल सितंबर में 35 साल के हो जाएंगे, ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

Share Now

\