मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेले जाएंगे. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप में ये दिग्गज मचाएंगे सबसे ज्यादा कोहराम
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. श्रीसंत ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया आर अश्विन के स्किल का भरपूर फायदा उठाना चाहिए. मौका मिलने पर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप कैंपेन में रविचंद्रन अश्विन एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
श्रीसंत ने कहा कि अश्विन को ट्राई करना काफी जरूरी भी है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अश्विन मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं. उनके पास काफी दिमाग है. उनके पास स्किल भी बढ़िया है. मुझे लगता है कि यूएई के कंडीशंस में वो काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं. खासकर अबुधाबी में जब विकेट स्लो हो जाएगी तो उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी. मुझे अभी भी याद है माही भाई नई गेंद से उन्हें गेंदबाजी कराते थे. मुझे लगता है कि विराट कोहली भी ऐसा कर सकते हैं. अश्विन एक बढ़िया गेंदबाज हैं और मैं उनको लेकर काफी उत्साहित हूं.
अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है. आर अश्विन के लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. इसकी वजह ये है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा, और वहां पेस गेंदबाज और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की ज्यादा जरूरत होगी. रविचंद्रन अश्विन इस साल सितंबर में 35 साल के हो जाएंगे, ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.