मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. इस बीच बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टॉप टीमों को कड़ी चेतावनी दी है. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का हो सकता है ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, आंकड़ों पर एक नजर
शाकिब अल हसन ने कहा है कि बांग्लादेश की टीम अब बदल गई हैं. अब टीम में जीत की मानसिकता आ गई है और इसी वजह से बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को कड़ी टक्कर देगी. हसन ने आगे कहा कि आईपीएल के दूसरे चरण से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा और वो अपना अनुभव टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ शेयर कर सकते हैं.
शाकिब अल हसन ने कहा कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले कम से कम 15-16 दिनों के लिए ओमान में रहेगी. इससे हमें वहां के कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालने का अच्छा मौका मिलेगा. टीम ने एक विनिंग मेंटलिटी बना लिया है और इससे हमें वर्ल्ड कप में काफी फायदा होगा.
शाकिब अल हसन ने कहा कि आईपीएल के दूसरे चरण से सभी टीमों को फायदा होगा. हम यूएई की परिस्थितियों में मुकाबले खेलेंगे जहां पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. हम दूसरे खिलाड़ियों के माइंडसेट के बारे में जानेंगे कि वो वर्ल्ड कप के बारे में क्या सोच रहे हैं और इसके बाद अपने खिलाड़ियों को उसके बारे में बताया जाएगा.
इन दिनों बांग्लादेश ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया इससे सब हैरान हैं. टी20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. इतना ही नहीं बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में खतरनाक साबित हो सकता हैं. टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा. पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं. सुपर 12 में दो ग्रुप 1 और 2 होंगे.