मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप की उलती गिनती अब शुरू हो चुकी हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिलेंगे लाखों डॉलर, पढ़ें पूरी खबर
आज टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बायो-बबल में एंट्री करेंगे। वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ी हैं. इनमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर शामिल हैं. इस बार सबकी नजर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर ही होंगी. क्योंकि उनकी फिटनेस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी और बढ़ाई हुई है. टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.
बता दें कि टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबलों में अच्छी पारी खेली है. साल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 43 गेंद में 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी. पांड्या ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ 19 गेंद में 26 रन बनाए थे और गेंदबाजी के दौरान दो विकेट भी चटकाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन बेहतरीन फॉर्म में लौट आए हैं. ये दोनों बल्लेबाजों ने ही आईपीएल के दूसरे चरण में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब इनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को दोनों मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच ग्रुप-बी के राउंड 1 के मुकाबले से होगी. दूसरा मुकाबला शाम को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच भी एक मुकाबला होगा. सुपर-12 राउंड की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी.
टीम इंडिया ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था. इस बार भी एमएस धोनी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटर होंगे. टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.













QuickLY