ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत-पाक एक ग्रुप में, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शुक्रवार यानी आज आईसीसी ने सभी टीमों का ऐलान कर कर दिया है. आगामी T20 वर्ल्ड में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, विनर ग्रुप A और रनर अप ग्रुप B को पहले ग्रुप में रखा गया है. वहीं भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, रनर अप ग्रुप A और विनर ग्रुप B को दूसरे ग्रुप में रखा गया है.
नई दिल्ली, 16 जुलाई: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शुक्रवार यानी आज आईसीसी (ICC) ने सभी टीमों का ऐलान कर कर दिया है. आगामी T20 वर्ल्ड में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, विनर ग्रुप A और रनर अप ग्रुप B को पहले ग्रुप में रखा गया है. वहीं भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, रनर अप ग्रुप A और विनर ग्रुप B को दूसरे ग्रुप में रखा गया है.
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिडंत आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में काफी रोमांचक होती है. पिछले T20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था. हालांकि उस वक्त ग्रुप बी में इन दो टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें- ICC WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक मैच जीतने पर मिलेंगे इतने अंक
इससे पहले आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला साल 2019 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप में हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी टीम को करारी शिकस्त दी थी.
T20 वर्ल्ड कप 2021 के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे. विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ICC Women ODI Ranking: मिताली राज को रिप्लेस कर ये खिलाड़ी बनी नंबर वन बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट
बताया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2021 भले ही भारत में नहीं खेला जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) ही करेगा.