मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप की उलती गिनती अब शुरू हो चुकी हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में Team India और West Indies को इंग्लैंड के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा
भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ हैं. ये मैच 24 अक्टूबर को होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ने आईपीएल में जमकर कहर बरपाया है. लेकिन कुछ आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे खिलाड़ी अब फॉर्म में आकर घातक बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान उनके बारे में सोचकर ही सदमें में चला गया होगा.
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन बेहतरीन फॉर्म में लौट आए हैं. ये दोनों बल्लेबाजों ने ही आईपीएल के दूसरे चरण में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब इनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं.
शुक्रवार को खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के 32 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव के 40 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों के सहारे से 82 रनों शानदार पारी खेली.
इससे पहले साल 2007 से लेकर 2016 तक टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इस बार भी एमएस धोनी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटर होंगे. टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.