ICC T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप में पहली बार लागू होने जा रहा है DRS, यहां पढ़ें हर पारी में सभी टीमों को कितने मिलेंगे रिव्यू के मौके
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. अब वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल होगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने जो प्लेइंग कंडीशन जारी की है, उसमें डीआरएस के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. हर पारी में दोनों हीं टीमों को डीआरएस के तहत अधिकतम दो रिव्यू के मौके मिलेंगे. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ईशान किशन ने किया बड़ा खुलासा, इस नंबर पर कर सकते है बल्लेबाजी

दोनों टीमों के कप्तान के पास पारी के दौरान 2 बार डीआरएस लेने का अधिकार होगा. अगर रिव्यू लेने पर टीवी अंपायर फैसला बदलता है, तो डीआरएस बरकरार रहेगा. फैसला हक में नहीं हुआ तो कप्तान डीआरएस गंवा देगा. इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी डीआरएस का उपयोग नहीं किया गया.

आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी20 विश्व कप 2018 में किया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गए महिला टी20 विश्व कप में भी डीआरएस का उपयोग किया गया था. किसी भी टीम के लिए डीआरएस काफी फायदेमंद साबित होता है क्योंकि खिलाड़ी कई बार फील्ड अंपायर के फैसले से असंतुष्ट होता है, तब वो डीआरएस का इस्तेमाल कर सकता हैं.

बता दें कि भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.