ICC T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप टीम से पत्ता कटने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने मार्क बाउचर और ग्रीम स्मिथ पर लगाए गंभीर आरोप
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी इस प्रमुख टीम का हिस्सा हैं. जार्ज लिंडे, एंडिले फेलुकवायो और लिजाड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप एक में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है.
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए गुरूवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis), अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) और आल राउंडर क्रिस मौरिस (Chris Morris) को शामिल नहीं किया गया है. ताहिर और डु प्लेसिस ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने पर ध्यान लगाने के लिये खेल के अन्य प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. इस बीच इमरान ताहिर ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में अपना चयन ना होने पर कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) और डायरेक्टर ऑफ साउथ अफ्रीका क्रिकेट ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, डु प्लेसिस, ताहिर और मौरिस को नहीं मिली टीम में जगह
इमरान ताहिर ने कहा कि मार्क बाउचर और ग्रीम स्मिथ को लगता है कि मैं किसी काम का नहीं हूं. इमरान ताहिर के मुताबिक ग्रीम स्मिथ ने पिछले साल उनसे कहा था कि उनका चयन वर्ल्ड कप टीम में जरूर होगा.
इमरान ताहिर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से मैं काफी दुखी हूं. पिछले साल ग्रीम स्मिथ से मेरी बात हुई थी और मैंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर उनसे बात भी की थी. मैंने कहा था कि आप मेरा सम्मान करते हैं और इसीलिए मैं खेलने के लिए तैयार हूं. सभी टी20 लीग्स में आप मेरे प्रदर्शन को देख सकते हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि यही वजह है कि वो मुझे टीम में चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी जैसे दिग्गजों से भी बात करेंगे. उन्होंने मुझे दक्षिण अफ्रीका के ग्रुप में डाला लेकिन फिर किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. मैंने 10 साल तक देश की सेवा की और मेरे हिसाब से मुझे थोड़ा और सम्मान मिलना चाहिए था. इन लोगों को लगता है कि मैं किसी काम का नहीं हूं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी इस प्रमुख टीम का हिस्सा हैं. जार्ज लिंडे, एंडिले फेलुकवायो और लिजाड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप एक में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है.
टीम इस प्रकार है: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रासी वान डर डुसेन.