ICC T20 WC 2021: Glen Maxwell ने भरा दम, कहा- ऑस्ट्रेलिया टीम जीत सकती है टूर्नामेंट, IPL को लेकर कही ये बड़ी बात
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में खेलने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में काफी मदद मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे. यह हमारे बल्लेबाजों के लिये बहुत अच्छा होगा. जब तक टूर्नामेंट शुरू होगा तब तक हमारे गेंदबाज अपने लय में नजर आएंगे.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया (India) को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैथ्यू हेडन बने पाकिस्तान के हेड कोच, वर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी कोच बनाया गया
ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि यूएई में आईपीएल के आयोजन से अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मुकाबला थोड़ा बराबरी का हो जाएगा. बता दें कि आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. आईपीएल के खत्म होने के बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन भी यूएई में ही होगा.
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने कहा कि यूएई में टूर्नामेंट के आयोजन से मुकाबला थोड़ा बराबरी का हो गया है और ऑस्ट्रेलिया इस बार अपना पहला टी20 का खिताब जीत सकता हैं. आईपीएल वहां खेला जा रहा है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे जो बाद में विश्व कप में भी खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस आदि पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं लेकिन वे आईपीएल में मैदान पर वापसी करेंगे और इससे ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी फायदा होगा.
डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस करीब आठ महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. वहीं, दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और केन रिचर्डसन भी छह महीने से टीम से बाहर हैं. लेकिन ये सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में खेलने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में काफी मदद मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे. यह हमारे बल्लेबाजों के लिये बहुत अच्छा होगा. जब तक टूर्नामेंट शुरू होगा तब तक हमारे गेंदबाज अपने लय में नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप 1 में रखा गया हैं. ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका इस ग्रुप में है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पूरा विश्वास है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और टी20 का खिताब जीतेगी. मैक्सवेल ने कहा कि हम सभी इसके पूरी तरह से तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के पास मैच विनर्स हैं और इनका दिन होने पर ये विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं .