ICC ODI World Cup: टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय क्रिकेटर

अगर इस साल का वर्ल्ड कप टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है तो विराट कोहली और आर अश्विन भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं. अभी तक ऐसा कभी नहीं हो पाया है. विराट कोहली साल 2011 के बाद 2015 और 2019 का भी वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन टीम इंडिया इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर पाई.

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजयी बना सकते हैं रोहित शर्मा, आंकड़े देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपने अपने स्क्वाड में एक एक बदलाव किया है, बाकी पूरी टीम पहले जैसी ही रहेगी. टीम इंडिया में एक बदलाव से अब दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

विराट कोहली और आर अश्विन के पास दो वर्ल्ड कप जीतने का मौका

अगर इस साल का वर्ल्ड कप टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है तो विराट कोहली और आर अश्विन भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं. अभी तक ऐसा कभी नहीं हो पाया है. विराट कोहली साल 2011 के बाद 2015 और 2019 का भी वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन टीम इंडिया इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर पाई.

वहीं आर अश्विन ने साल 2011 का वर्ल्ड कप खेला और इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में भी वे टीम इंडिया में शामिल थे. लेकिन साल 2019 के वर्ल्ड कप में आर अश्विन टीम में नहीं थे. इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि अगर अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो अश्विन को मौका दिया जा सकता है. यही वजह थीं कि आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका दिया गया.

आर अश्विन प्लेइंग इलेवन में खेले और अच्छा प्रदर्शन भी करने में कामयाब रहे. टीम इंडिया में जब टीम इंडिया स्पिन ट्रेक पर खेलेगी तो आर अश्विन काफी घातक साबित हो सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली और आर अश्विन टीम इंडिया के लिए इतिहास रचने का काम कर पाते हैं या फिर उन्हें भी इंतजार करना होगा.

Share Now

\